अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: आकाशीय बिजली गिरने से एक मछुआरे की मौत, चार घायल

 

गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के नियाजी मुहल्ले में शुक्रवार को गंगा नदी किनारे बड़ा हादसा हो गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मछुआरे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मछुआरे झुलसकर घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मछुआरों का एक समूह गंगा नदी किनारे मछली पकड़ रहा था। इसी दौरान अचानक आसमान में तेज गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में पांच लोग आ गए। हादसे में एक मछुआरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार साथी गंभीर रूप से झुलस गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।