अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर : अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने काशी राम आवास के पास से एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर आलमपट्टी थाना कोतवाली निवासी अलाउद्दीन पुत्र इश्तियाक (उम्र 21 वर्ष) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा (.315 बोर) एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 563/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।