गाजीपुर। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर दिया धरना

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वाधान में गुरुवार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने बताया कि अधिकारियों की नाक के नीचे विभाग में मनमाने ढंग से सुविधा शुल्क की डिमांड की जा रही है। न कोई देखने वाला है और न बोलने वाला। डीआईओएस कार्यालय व लेखा विभाग की निरंकुशता के चलते शिक्षक व कर्मचारियों की समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा है। यहां के लिपिकों द्वारा खुलेआम सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। इससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। भ्रष्टाचार पर नियंत्रण न होने पर शिक्षक आंदोलन करने को विवश होंगे।उन्होंने कहा कि संगठन इन समस्याओं के निराकरण के लिए काफी समय से संघर्षरत है। अगर इनका शीघ्र निदान नहीं किया गया तो शिक्षक कार्य को प्रभावित व ठप करने को मजबूर होंगे। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की होगी। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि डीआईओएस कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी अनुभाग में भ्रष्टाचार अपने चरमोत्कर्ष पर है। जिसका जीता जागता उदाहरण 148 शिक्षकों के अवशेष देयक का धन शासन के द्वारा प्राप्त होने के बावजूद सम्बन्धित शिक्षकों को आहरित नहीं किया जा रहा है। शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बार-बार अनुरोध के बाद भी व्यक्तिगत रूप से वित्त एवं लेखा कार्यालय द्वारा शिक्षकों से देयक पास करने के लिए सुविधा शुल्क की डिमांड की जा रही है।जिलाध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा कि कुछ शिक्षक साथी प्रबन्धकों से पीड़ित है। जिसे संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही नहीं हो रही है। साथ ही एनपीएस, एरियर आदि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। मुख्य मांगों में शिक्षा निदेशक द्वारा एनपीएस के सम्बन्ध में प्राप्त निर्देश का अनुपालन नहीं हो रहा है। जिसमें नियोक्ता अंशदान 14 प्रतिशत एवं कर्मचारी अंशदान 10 प्रतिशत दोनों को कर्मचारी के वेतन के साथ प्रतिमाह प्रान खातें में अंकित करने का निर्देश है।
एनपीएस की धनराशि को उपलब्ध होने के पश्चात् भी विगत 16 माह से प्रान खातों में अंकित नहीं किया गया। महंत रामबरन दास इण्टर कालेज, भुड़कुडा के नौ अध्यापक/कर्मचारी की पत्रावली, सुभाष इण्टर कालेज फतेहउल्लाहपुर के प्रधानाचार्य व परिचारक का अवशेष देयक, हनुमान सिंह इण्टर कालेज देवकली के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की छह पत्रावली व इण्टर कालेज खालिसपुर की दो पत्रावली, डॉ० सैय्यद महमूद इण्टर कालेज भितरी के अवशेष देयक सहित अनेक अध्यापकों के अवशेष देयक की पत्रावली जिनका भुगतान लटकाया गया है और सेवानिवृत्त शिक्षकों का माह मार्च से अब तक जीपीएफ का भुगतान कार्यालय के लापरवाही के कारण नहीं हो पाया है। धरना प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय, सौरभ पाण्डेय, राणा प्रताप सिंह,विवेकानंद गिरी, डॉ रियाज अहमद, अखिलानंद पांडेय, मनोज विश्वकर्मा, सूर्यप्रकाश राय, रामजी प्रसाद, विनोद मिश्र, प्रत्यूष त्रिपाठी, उमेश कुमार राय, राकेश मिश्रा, विजय मिश्रा, अखिलेश सिंह, अमित यादव, कन्हैया गुप्ता, डॉ विष्णुशंकर पांडेय, विनय तिवारी, कार्तिकेय यादव, नीरज राय, रविन्द्र राम, रवि राय, बृजेश कुमार, आशुतोष तिवारी, कृष्ण बिहारी पांडेय, ओमनारायण राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित कुमार राय और संचालन जिला मंत्री शैलेन्द्र यादव ने किया।