गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में 171 छात्रों को बाँटे गए टैबलेट

गाज़ीपुर। नगर स्थित स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्राचार्य प्रो. वी के राय की मौजूदगी में बी.ए., बी.कॉम., एम.ए. (हिंदी, राजनीतिशास्त्र, भूगोल और सैन्य विज्ञान) के कुल 224 छात्रों में से कुल उपस्थित 171 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट प्रदान किए गए।गौरतलब है कि पहले चरण में शनिवार को 272 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए थे। इस प्रकार अब तक महाविद्यालय के कुल 443 छात्रों को टैबलेट मिल चुका है। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। महाविद्यालय परिवार ने इसे शिक्षा के डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम माना है।
महाविद्यालय के डिजी शक्ति नोडल अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि जल्द ही एक निश्चित तिथि निर्धारित करके शेष अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को भी टैबलेट वितरित कर दिया जाएगा। प्राचार्य प्रो. राय ने कहा कि हमारा महाविद्यालय सरकार के डिजी शक्ति योजना का लाभ प्रत्येक छात्र तक पहुँचाकर डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूत और सफल बनाने को कृतसंकल्प है।