अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नये सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा प्रारम्भ

 

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर (यूजीसी द्वारा बी श्रेणी प्रदत्त) में नये सत्र- 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जोरों पर है। बी.कॉम. (प्रथम सेमेस्टर) और एम.ए. (गृहविज्ञान) प्रथम सेमेस्टर में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया 08 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा (PAT-2025) का आयोजन 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) से प्रारम्भ हो गया है।पहले दिन बी.एससी. (कृषि) की परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित हुई। जबकि बी.एससी. (गणित) की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न हुई। बी.एससी. (गणित) में कुल 518 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं एम.ए. (समाजशास्त्र) में 147 छात्र पंजीकृत हुए।प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। उन्होंने अभी बताया कि बीकॉम के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर काउंसलिंग 8 जुलाई से शुरू है। जिन प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं ने अब तक दाखिला नहीं लिया है। वह कॉमर्स विभाग से संपर्क कर सीधे प्रवेश ले सकते हैं।