अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर। स्कूली बस से कुचलकर किशोर की मौत

गाजीपुर । दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली बस से कुचलकर एक किशोर की मौत हो गयी।घटना शादियाबाद थाना क्षेत्र के अकराव गांव की है।बताया जा रहा है कि अकराव गांव के रहने वाला किशोर अमन बिंद अपने पिता के दूध बेचने के काम मे हाथ बंटाता था।वो रोज की तरह आज भी ग्राहकों को दूध पहुंचाने साइकिल से जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने उसे कुचल दिया।मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।जिसके बाद घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे,और ग्रामीणों को समझाया बुझाया।अफसरों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया।फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुई है।