गाजीपुर। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन गाज़ीपुर में विदाई समारोह आयोजित

पुलिस अधीक्षक ने पुष्पमाला, अंगवस्त्र और प्रमाणपत्र देकर किया सम्मान, उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं
गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में आज पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस लाइन सभागार में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुष्पमाला पहनाकर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके स्वस्थ, सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रकट की ।समारोह में 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक अनिल चन्द्र तिवारी – 10 फरवरी 1998 को उप निरीक्षक पद से सेवा में प्रवेश कर 27 वर्ष 5 माह 21 दिन की सराहनीय सेवा प्रदान की।, उप निरीक्षक मुहम्मद हनीफ खाँ – 1 अक्टूबर 1984 को आरक्षी पद से सेवा आरंभ कर 40 वर्ष 3 दिन का अनुकरणीय योगदान दिया।, उप निरीक्षक हरिगेन – 15 जून 1990 को आरक्षी पद पर नियुक्त होकर 35 वर्ष 1 माह 16 दिन तक सेवा दी। मुख्य आरक्षी फूलचन्द्र – 1 जनवरी 1987 से 36 वर्ष 8 माह 6 दिन तक समर्पित सेवाएं दीं।, उर्दू अनुवादक मोहम्मद आरिफ – 1 मई 1995 को नियुक्त होकर 30 वर्ष 2 माह 30 दिन की सेवा की। फायर सर्विस चालक श्री अखिलेश कुमार दुबे – 3 मई 1988 से फायरमैन पद पर कार्य करते हुए 37 वर्ष 2 माह 28 दिन तक सेवा दी।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, प्रशिक्षु उपाधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण, पुलिसकर्मी एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहे। सभी ने अपने अनुभव साझा करते हुए विभागीय सहयोग और स्मृतियों को भावभीनी विदाई के रूप में याद किया।