ग़ाज़ीपुरधर्म

गाजीपुर। सावन के पहले सोमवार को लेकर कांवड़ियों में उत्साह

गाजीपुर । सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालु बोल बम के जयकारों के साथ भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए रविवार की शाम को निकल पड़े।जिले के सभी शिव मंदिरों में पूरे सावन माह रुद्राभिषेक और आरती का क्रम जारी रहेगा। रविवार की देर शाम से ही कांवड़िये शिव मंदिरों की ओर प्रस्थान किये। श्रद्धालुओं का जनसैलाब भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए उमड़ पड़ा है।
ददरी घाट से कांवड़ियों का दल गंगाजल लेकर महाहर धाम की यात्रा पर निकल पड़ा है। महाहर धाम के लिए रवाना हुए श्रद्धालु सोमवार की सुबह महादेव का जलाभिषेक करेंगे।ये कांवड़िये रात भर यात्रा करेंगे। सुबह महाहर धाम पहुंचकर महादेव का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करेंगे। श्रद्धालुओं में सावन के पहले सोमवार पर बाबा के दर्शन और पूजा को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
सावन माह में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मंदिरों का रुख किया। शहर के चीतनाथ और ददरीघाट गंगाघाटों पर शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई।कांवरिये गंगाजल लेकर महाहर धाम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं में महादेव के जलाभिषेक को लेकर आस्था और उत्साह दिखा। भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। कांवरियों में महिलाओं की भी अच्छी-खासी संख्या देखी गई।सावन माह में लाखों कांवरिये मरदह स्थित महाहर धाम पहुचते हैं।कांवरियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। वही हाईवे पर रूट डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है।