अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। सफाई और जल निकासी को लेकर नगर पंचायत में विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

गाजीपुर। जंगीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 सरस्वती नगर में व्याप्त गंदगी, जलनिकासी और साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय पर पहुँचकर विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन सभासद प्रतिनिधि राहुल गुप्ता के नेतृत्व में किया गया, जिसमें वार्डवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जाहिर की।सभासद प्रतिनिधि राहुल गुप्ता ने बताया कि वार्ड नंबर 6 ही नहीं, पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई, नाला निर्माण और जलनिकासी की व्यवस्था बदहाल है। उन्होंने विशेष रूप से राम जानकी पोखरा की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि करोड़ों की लागत से बनी यह नगर की धरोहर बरसात के मौसम में जलजमाव का केंद्र बन जाती है। पानी घरों में घुस जाता है जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि अब्बास राईनी और अधिशासी अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वार्डवासियों और सभासदों के साथ मिलकर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी।इस दौरान अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने प्रतिनिधिमंडल से ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमरजीत यादव, सभासद मुकेश गुप्ता, विकेश गुप्ता (विक्की), पूर्व सभासद अजय गुप्ता ‘बेचू’, राजू राजभर, राजकुमार वर्मा, हर्ष वर्मा, रत्नलाल चौरसिया सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।