अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर । शिक्षा, संस्कार और सम्मान का संगम: शाह फैज़ विद्यालय का स्थापना दिवस समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न

 

गाजीपुर।शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को विद्यालय का 40वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया और विद्यालय की संस्थापिका मैडम सईदा फैज़ के संघर्षपूर्ण दिनों को स्मरण किया।समारोह में वर्ष 2024-25 की सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं की टॉपर आस्था गुप्ता तथा 12वीं के विज्ञान संकाय टॉपर प्रियांशु तिवारी और कला संकाय से अब्दुस समद व अजरा राजी को नकद राशि, स्वर्ण पदक, कलाई घड़ी, प्रशस्ति पत्र और पौधा प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मनीषा यादव और सानिया जेहरा को रजत पदक व अन्य उपहार भेंट किए गए। इन सभी मेधावी छात्रों की फीस माफ करने की भी घोषणा की गई।रसायन विज्ञान में 100% अंक प्राप्त करने वाली मानसी पटेल और विज्ञान में शत-प्रतिशत अंक लाने वाली शिवा सिंह समेत 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। संबंधित विषयों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कंप्यूटर शिक्षक विजय बहादुर सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित वृत्तचित्र प्रस्तुत किया। विद्यालय की पूर्व छात्रा सौम्या सिंह ने अपने अनुभव साझा किए।मुख्य अतिथि  सपना सिंह ने विद्यार्थियों को अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा दी और कहा कि “शिक्षा का उद्देश्य केवल अंक लाना नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है।” उन्होंने सईदा फैज़ के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “Fragrance” का विमोचन मुख्य अतिथि सहित निदेशक मंडल ने किया। समारोह का संचालन अध्यापक मनोज बरनवाल और शिक्षिका गरिमा सिंह ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत शिक्षक श्याम कुमार शर्मा, श्रीमती दीपिका वर्मा और छात्रों द्वारा स्वागत गीत व विद्यालय गीत की प्रस्तुति दी गई।धन्यवाद ज्ञापन निदेशिका डॉ. मीना अदहमी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधिका अतिया अदहमी, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक समीर अदहमी, प्राचार्य इकरामुल हक, उपप्राचार्य हनीफ़ अहमद, मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष मजहर हुसैन सहित विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।