गाजीपुर। वैश्य समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

गाजीपुर । वैश्य समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।शहर के एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के तहत मां कर्मा देवी की जयंती और रंगोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में एमपी के मंत्री रवि किरण साहू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान वैश्य समाज की एकता,विकास और राजनैतिक भागीदारी पर विस्तार से चर्चा भी की गई।इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एमपी के मंत्री रवि किरण साहू ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं ला रहे हैं,जिससे एमपी में बेरोजगारी दर कम हो रही है।उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं के चलते पूरे देश मे बड़ी संख्या में युवा स्वरोजगार से जुड़ रहे है।इस दौरान उज्जैन में शराब बंदी लागू किये जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी की गई है।