गाजीपुर। विद्युत विभाग कल से चलाएगा बकायेदारों एवं बिजली चोरी के खिलाफ अभियान

गाजीपुर। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल निगम वाराणसी के निर्देश पर अधिक से अधिक बकायेदारों से वसूली कराने हेतु 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया एवं अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सोमवार से विशेष मेगा अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिसके क्रम में आशीष कुमार (अधिशाषी अभियंता) विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर ने बताया कि क्षेत्रवार बड़े बकायेदारों 10 हजार से अधिक के बकायेदारों को चिन्हित कर लिया गया है प्रथम फेज में 50 हजार से अधिक बकायेदारों पर भुगतान न करने पर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की जाएगी ।बकाए में विच्छेदित किए गए संयोजन की प्रतिदिन सुबह शाम जांच की जाएगी एवं बिना बकाए जमा किए संयोजन जुड़ा पाए जाने पर पेनाल्टी सहित बकाए की धनराशि जमा करने के पश्चात ही संयोजन जोड़ा जाएगा जो उपभोक्ता लंबे समय से बकाया बिल एवं बिजली चोरी की पेनाल्टी की धनराशि नहीं जमा करा रहे हैं उनके विरुद्ध जिला प्रशासन के माध्यम से आरसी भेजकर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।