अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय :प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन अब 30 जुलाई तक

 

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश काउंसलिंग जारी है । महाविद्यालय में स्नातक एवं परस्नातक बी ए, बीएससी, एमए, एमएससी(बॉटनी)प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की तिथि 20 जुलाई 2025 से बढ़ा दी गई है। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी के अनुसार सभी इच्छुक और अर्ह छात्राएं 30 जुलाई 2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
महाविद्यालय प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार के अनुसार बी ए एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर में काउंसलिंग का प्रथम एवं द्वितीय चरण पूर्ण हो गया है। रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं तत्पश्चात प्रवेश काउंसलिंग जारी है। बीए प्रवेश हेतु आवेदन करने वाली छात्राएं समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के पश्चात अपने आवेदन पत्र और सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रतियों के साथ प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार से 1:00 से 3:00 बजे के मध्य संपर्क कर अपना विषय आवंटन कराकर फीस जमा कर सकती हैं। इसी प्रकार बीएससी की छात्राएं जंतु विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ दिवाकर मिश्र से संपर्क कर प्रवेश काउंसलिंग एवं विषय आवंटन के पश्चात अपना फीस जमा कर सकती हैं।छात्राएं प्रवेश काउंसलिंग के लिए अपने प्रवेश आवेदन तथा समस्त शैक्षिक प्रपत्रों की मूल एवं छाया प्रतियों के साथ ससमय महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपना विषय आवंटन करा लें।प्रथम एवं द्वितीय चरण के प्रवेश काउंसलिंग में छूटी छात्राएं भी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपना प्रवेश काउंसलिंग सीट रिक्त होने तक करा सकती हैं। महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त सभी छात्राएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित हो तथा फीस जमा कर अपने परिचय पत्र एवं लाइब्रेरी कार्ड उप मुख्य शास्ता डॉ संगीता से हिंदी विभाग में संपर्क कर प्राप्त कर लें तथा उसे अपने पास सदैव रखें।परास्नातक एम ए/एमएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश 1 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है। अद्यतन सूचना के लिए प्रवेश हेतु आवेदन करने वाली छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।