अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कॉलेज में प्रवेश की तिथि 13 अगस्त तक बढ़ी, एमए/एमएससी की काउंसलिंग 5 अगस्त को

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश काउंसलिंग जारी है । महाविद्यालय में स्नातक एवं परस्नातक बी ए, एमए, एमएससी(बॉटनी)प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की तिथि 13अगस्त 2025 से बढ़ा दी गई है। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी के अनुसार सभी इच्छुक और अर्ह छात्राएं 13 अगस्त 2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।महाविद्यालय में एम ए हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान, प्राचीन इतिहास एवं एमएससी वनस्पति विज्ञान में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाली छात्राएं अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रतियों के साथ प्रवेश काउंसलिंग हेतु दिनांक 5 अगस्त को पूर्वाहन 10:00 बजे से 2:00 के मध्य संबंधित विषय के विभाग अध्यक्ष से संपर्क कर अपना प्रवेश काउंसलिंग कराना सुनिश्चित करें। सभी नव प्रवेशी छात्राओं का पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है। महाविद्यालय प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार के अनुसार बीएससी प्रथम सेमेस्टर की सीटें भर जाने के कारण प्रवेश पूर्ण हो गया है। बीए प्रथम सेमेस्टर की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं तत्पश्चात प्रवेश काउंसलिंग जारी है। बीए प्रवेश हेतु आवेदन करने वाली छात्राएं समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के पश्चात अपने आवेदन पत्र और सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रतियों के साथ प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार से 1:00 से 3:00 बजे के मध्य प्रतिदिन संपर्क कर अपना विषय आवंटन कराकर फीस जमा कर सकती है।प्रवेश काउंसलिंग में छूटी छात्राएं भी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपना प्रवेश काउंसलिंग सीट रिक्त होने तक करा सकती हैं। महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त सभी छात्राएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित हो तथा फीस जमा कर अपने परिचय पत्र एवं लाइब्रेरी कार्ड मुख्य शास्ता डॉ संगीता से हिंदी विभाग में संपर्क कर प्राप्त कर लें तथा उसे अपने पास सदैव रखें। छात्राएं प्रवेश किसी भी अद्यतन जानकारी के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करती रहे।