अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाज़ीपुर में प्रवेश प्रक्रिया जारी, छात्रवृत्ति के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में वर्तमान शैक्षिक सत्र में बीए/ बीएससी तथा एमए / एमएससी में नव प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन और काउंसलिंग जारी है। प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार के अनुसार छात्राएं महाविद्यालय में 1:00 बजे से 2:00 बजे के मध्य संपर्क कर अपना प्रवेश/विषय आवंटन सुनिश्चित करा सकती हैं। परास्नातक एम ए/एम एस सी की प्रवेश काउंसलिंग अगस्त के प्रथम सप्ताह में तय है। छात्राएं इस संबंध में अपने संबंधित विषय प्रभारी से संपर्क कर सकती है।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी के अनुसार सभी नवप्रवेशी छात्राओं जिन्होंने दिनांक 30 जुलाई 2025 तक अपनी प्रवेश काउंसलिंग करा लिया है, वह दिनांक 3 अगस्त 2025 तक अपनी ऑनलाइन फीस जमा करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात महाविद्यालय के शास्ता मंडल को अपनी फीस रसीद जमा कर अपना लाइब्रेरी कार्ड और परिचय पत्र प्राप्त कर ले। बीए बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं विगत 16 जुलाई से संचालित है। सभी नव प्रवेशी छात्राएं महाविद्यालय के अपने निर्धारित गणवेश /यूनिफॉर्म में समय सारणी के अनुसार कक्षाओं में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।इसी प्रकार बीए /बीएससी तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा एम ए/एम एस सी पंचम सेमेस्टर की छात्राएं महाविद्यालय की कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहे एवं कार्यालय से संपर्क कर अपना विषय निर्धारण कराते हुए अपनी ऑनलाइन फीस यथा शीघ्र जमा करें ताकि उनके छात्रवृत्ति संबंधी अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ की जा सके।महाविद्यालय के छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी डॉ गजनफर सईद के अनुसार वर्तमान सत्र में छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु छात्राओं की कक्षा में न्यूनतम 75% उपस्थिति आवश्यक है। अतिया महाविद्यालय की सभी छात्राएं निमित्त रूप से कक्षाओं में उपस्थित अध्ययन के साथ-साथ कंप्यूटर एवं ब्यूटीशियन की अपनी निर्धारित कक्षाओं में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार उपस्थित हो एवं प्रवेश, छात्रवृत्ति, एनसीसी, रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि शिक्षणेत्तर गतिविधियों में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।