गाजीपुर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम: जिले की दो छात्राओं ने टॉपर लिस्ट में बनाई जगह

गाजीपुर । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जिले की दो बेटियों ने जनपद का नाम प्रदेश भर में रौशन किया है।गाजीपुर की दो छात्राओं ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।गाजीपुर की दो बेटियों ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की टॉप टेन लिस्ट में 7 वीं और 9 वीं रैंक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है।गाजीपुर की हाईस्कूल की छात्रा गंगा मौर्या ने यू पी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 7 वां स्थान हासिल किया है।गंगा मौर्या सेंट लूदर्स कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा है।जबकि गाजीपुर की हाईस्कूल की छात्रा अनीता यादव ने टॉपर लिस्ट में 9 वां स्थान प्राप्त किया है।अनीता एससीएसए इंटर कालेज सलेमपुर बघाई की छात्रा हैं।गाजीपुर की छात्रा गंगा ने यू पी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 7 वीं रैंक हासिल की है।उनके पिता ह्रदय नारायण सब्जी कारोबारी है।जबकि मां गृहणी हैं।गंगा ने रेगुलर ढंग से पढ़ाई करते हुए एग्जाम पर फोकस रखा और ये सफलता हासिल की।परिणाम से बेहद खुश गंगा भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है।जबकि मेरिट लिस्ट में 9 वां स्थान प्राप्त करने वाली अनीता ने 96.50 प्रतिशत अंक हासिल किया है।उनके पिता सुरेश यादव पंजाब की धागा फैक्ट्री में काम करते है।सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली इन दोनों बेटियों की सफलता से उनके कालेज के साथ ही पूरे जनपद में खुशी का माहौल है।