अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। मोबाइल चोरी का आरोपी सोनू बिन्द गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद

 

गाजीपुर। गाज़ीपुर  जीआरपी थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म पर निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर-1, गाजीपुर सिटी स्टेशन से शातिर मोबाइल चोर सोनू  बिन्द (निवासी बरहनियी, थाना- कोतवाली, जनपद गाजीपुर) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी किया गया एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 10,000 रुपये है।पुलिस के अनुसार, आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । पूछताछ में आरोपी ने ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों का सामान चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी को गिरफ्तार करने वालों मे उप निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव ,हे०का ०चन्दन यादव,का०संजय कुमार थे।