अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का हुआ आयोजन

 

गाजीपुर । विद्युत वितरण मंडल के तहत चारों वितरण खंडों में आज मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 1294 उपभोक्ताओं ने आवेदन किया। इनमें से 834 लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।खंडवार आंकड़ों के अनुसार, जमानिया खंड में 363 आवेदन मिले और 216 का निस्तारण हुआ। नगर आमघाट खंड में 320 में से 256, जंगीपुर खंड प्रथम में 312 में से 187 और सैदपुर खंड में 299 में से 175 उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। यह शिविर 19 जुलाई तक सभी खंडों में चलेगा। उपभोक्ता बिल में त्रुटि, मीटर फॉल्ट, विधा परिवर्तन, स्मार्ट मीटर और विद्युत चोरी से जुड़े राजस्व निर्धारण जैसी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।शिविर की निगरानी के लिए शासन स्तर से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। डिविजन प्रथम में इंजीनियर ओपी गुप्ता, नगर द्वितीय में एके सिंह और राम स्नेही यादव, तृतीय में एके जायसवाल तथा जमानिया में डीके वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। उपभोक्ता अपने नजदीकी खंड कार्यालय में जाकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।