गाजीपुर। बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है : शिवपाल यादव

गाजीपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण को समाप्त करना चाहती है।शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल अराजकता फैलाने का काम करते हैं। उनका आरोप था कि सरकार देश का सौहार्द बनाए रखने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा विपक्ष की बात सुनना नहीं चाहती और विपक्ष को खत्म करना चाहती है। शिवपाल यादव ने दावा किया कि पीडीए (प्रगतिशील डेमोक्रेटिक अलायंस) भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने का काम करेगी।
महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज महिलाएं न तो रात में और न ही दिन में सुरक्षित रूप से बाहर निकल पा रही हैं।
बुलडोजर कार्रवाई पर भी शिवपाल यादव ने सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि बुलडोजर विशेष रूप से समाजवादी पार्टी के लोगों पर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के पचास साल से बने मकानों पर भी बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।सपा नेता शिवपाल यादव सपा के संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस में शिरकत करने गाजीपुर पहुंचे थे।गाजीपुर के एक गेस्ट हाउस में सपा की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।