गाजीपुर। बाढ़ से बचाव के लिए की गई मॉक ड्रिल

गाजीपुर । आपदा नियंत्रण के तहत बाढ़ से बचाव के लिए विभिन्न स्थानों पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन संभावित बाढ़ को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। आपदा नियंत्रण विभाग की ओर से आज जिले में चार स्थानों पर मॉक ड्रिल कराई गई है।गाजीपुर के ताड़ीघाट और रामपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार के नेतृत्व में 6 घंटे का मॉक ड्रिल हुआ। टीम ने कथित बाढ़ से प्रभावित करीब एक दर्जन लोगों और पशुओं का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सोनवल के पास डीटी ब्रांच के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर राहत आपदा, स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने मिलकर ट्रैक को सही कर ट्रेन परिचालन बहाल कराया।इसी तरह मुहम्मदाबाद के गौसपुर स्थित गायत्री घाट पर गंगा तट पर भी मॉकड्रिल हुई। आपदा मित्रों ने बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को बाढ़ राहत शिविर तक पहुंचाने का अभ्यास किया। स्वास्थ्य विभाग ने डूबते लोगों के प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन किया।
सैदपुर क्षेत्र में भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ के कारण तटवर्ती इलाके में स्थित मकान ढहने पर बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास किया गया। वही सेवराई क्षेत्र में बाढ़ में फंसे नाव सवारों के रेस्क्यू का मॉक एक्सरसाइज किया गया।
इस अभ्यास में एनसीसी कैडेट, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपदा विभाग, सिंचाई, राजस्व विभाग, पुलिस और अग्निशमन विभाग ने हिस्सा लिया।