अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर। नाबालिग से गैंगरेप के मामले में 3 आरोपियों को सजा

गाजीपुर । नाबालिग से गैंगरेप के मामले में कोर्ट ने 3 आरोपियों को सजा सुनाई है।अदालत ने मामले में मुख्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा दी है,जबकि मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों को 20-20 वर्ष की सजा सुनाई है।गाजीपुर स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने ये सजा सुनाई।मामला करंडा थाना क्षेत्र का वर्ष 2020 का है।जहाँ पीड़िता की मां ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।आरोपियों ने नाबालिग से गैंगरेप के बाद वीडियो बना लिया था,और वीडियो के दम पर पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे।