गाजीपुर। गला रेतकर दृष्टिहीन अधेड़ की हत्या

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा (कोठवा) गांव में एक दृष्टिहीन अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। बीती रात एक आटा चक्की पर सो रहे 50 वर्षीय दृष्टिहीन व्यक्ति रामनगीना यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई।बदमाशों ने सो रहे बुजुर्ग का सिर धारदार हथियार से धड़ से अलग कर दिया।इस निर्मम हत्याकांड से गांव में खौफ का माहौल है।मृतक रामनगीना बचपन से ही दोनों आंखों से दृष्टिहीन थे। वे मंदिर में पूजा-पाठ करते थे। गांव में घूम-घूमकर अपना जीवन यापन करते थे। वे रोजाना की तरह सोमवार रात को भी आटा चक्की के बाहर सो रहे थे। चक्की का मालिक अंदर कमरे में सो रहा था।रात में अचानक शोर सुनकर चक्की मालिक बाहर आया। उसने देखा कि रामनगीना खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हैं। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।