अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या

 

गाजीपुर । देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या कर दी गयी है।सेल्समैन का शव झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिला है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव का है।शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।शव के पास ही खून से सना एक पत्थर मिला है।आशंका है पत्थर से मारकर हत्या की गयी है।बताया जा रहा है कि चन्दौली जिले का रहने वाला रकजकुमार जायसवाल गाजीपुर के डिलिया गांव में देशी शराब की दुकान में बतौर सेल्समैन काम करता था।आज दोपहर उसका शव लहूलुहान हालत में गांव में ही झाड़ियों में पड़ा मिला।पत्थर से मारकर सेल्समैन की हत्या की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है।