
गाजीपुर । सावन माह के अंतिम सोमवार को लेकर शहर के ददरी घाट पर शिवभक्तों की भीड़ नजर आयी।ददरी घाट से कांवड़िये गंगाजल भरकर प्रसिद्ध शिवमंदिर ,महाहर धाम समेत अन्य शिव मंदिरों के लिए रवाना हुए।इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से ददरी घाट पर कांवड़ियों के लिए खास इंतजाम किया गया।प्रशासन की ओर से शिवभक्तों के लिए गंगाजल भरने और नहाने के लिए नल और शॉवर का इंतजाम किया गया।बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन ने ये इंतजाम किया।गंगा में आयी बाढ़ के चलते ददरी घाट डूब चुका है,और सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर बेरिकेड किया गया है।ऐसे स्थानीय प्रशासन ने ये व्यवस्था की।इस दौरान जलाभिषेक को लेकर कांवड़ियों में श्रद्धा और उत्साह का माहौल नजर आया।