अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

 

गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गहमर थाना पुलिस ने बुधवार को एक युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक पुष्पेश चंद्र दुबे अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त व वांछित अपराधियों की तलाश में थे। इसी दौरान करवनिया के डेरा के पास बहद ग्राम सेवराई क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पूछताछ व तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विकास उर्फ अरविंद यादव (उम्र 21 वर्ष), पुत्र गौरीशंकर यादव, निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना रेवतीपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले भी गहमर थाना में दो मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एक 2025 में आर्म्स एक्ट व दूसरा 2024 में बीएनएस की गंभीर धाराओं में दर्ज है।गहमर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया।