अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर। डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

गाजीपुर । उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा०) परीक्षा 2023 हेतु निर्धारित परीक्षा दिनांक 27 जुलाई 2025 को होने वाली लिखित परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बनाये गये परीक्षा केन्द्र एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मीरनापुर, स्कॉलर्स एकेडमी मीरनापुर गाज़ीपुर, डालिम्स सनबीम अंधऊ बाईपास ग़ाज़ीपुर, आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान सी0सी0टी0वी0 कैमरा, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, पीने का पानी, साफ- सफाई एवं पार्किंग की कि गयी व्यवस्थाओं की संबंधित से जानकारी लेते हुए संबंधित को निर्देशित किया गया कि कोई भी समस्या हो तो तत्काल अवगत कराये।