गाजीपुर। डंफर को बचाने में बालू लदे ट्रेलर की पेड़ से टक्कर, बड़ा हादसा टला

भावरकोल (गाजीपुर)।स्थानीय थाना क्षेत्र के राजमार्ग-31 पर पखनपुरा चट्टी के समीप गुरुवार तड़के लगभग 3:00 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बिहार से गोरखपुर जा रहा एक बालू लदा ट्रेलर, सामने अचानक आई एक छोटी चार पहिया गाड़ी को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े विशाल महुआ के पेड़ से टकरा गया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महुआ का पेड़ ट्रेलर के ऊपर गिर पड़ा, लेकिन भाग्यवश ड्राइवर व खलासी सुरक्षित बच निकले। इस हादसे में पखनपुरा गांव को बिजली आपूर्ति करने वाला विद्युत पोल और तार भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।ट्रेलर ड्राइवर बेचू (निवासी: महाराजगंज) ने बताया कि,”एक डंफर द्वारा ओवरटेक की जा रही एक चार पहिया गाड़ी अचानक मेरे सामने आ गई। उसे बचाने के प्रयास में मेरी ट्रेलर गाड़ी सड़क किनारे लगे महुआ के पेड़ से जा टकराई। पेड़ मेरे वाहन के ऊपर गिर पड़ा और हम उसी में दब गए।”स्थानीय समाजसेवी तासीर अहमद उर्फ टिंकू ने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और खलासी की जान बचाई। इसके बाद प्रशासन द्वारा मौके पर क्रेन मंगवाकर पेड़ हटाया गया और सड़क पर आवागमन बहाल कराया गया।इस दुर्घटना के कारण राजमार्ग-31 पर पातालगंगा सब्जी मंडी से लेकर कुंडेसर तक लंबा जाम लग गया था। मछटी पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने और व्यवस्था बहाल करने में जुटे रहे।हादसे में ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि ड्राइवर को हाथ-पैर में मामूली चोटें आई हैं।