गाजीपुर। ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंटों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब, चार तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। नगसर थाना पुलिस ने 13 जुलाई को असांव गांव के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से 85 पेटी अवैध शराब बरामद की। शराब को ईंटों के नीचे छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चार तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई गई है।थानाध्यक्ष अभिराज सरोज और उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि शराब से भरे ट्रैक्टर बिहार की ओर रवाना हुए हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों ट्रैक्टरों को रोका और जांच के दौरान ईंटों के बीच से 10 पेटी बियर, 20 पेटी देशी शराब व 55 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरिराम (नौली, रेवतीपुर), छोटू (बोंगा लोहदरा, झारखंड), कृष्ण कुमार राम उर्फ डब्लू (असांव) और नारायण राम (मोनहरिया, जमानियां) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये सभी शराब को यूपी से बिहार ले जा रहे थे। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।