अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर। जिला न्यायालय में तीसरी मंजिल से दूसरी मंजिल पर गिरा युवक

गाजीपुर । जिला न्यायालय परिसर में एक व्यक्ति तीसरी मंजिल से गिर गया। घायल की पहचान गोंडा जिले के वजीरगंज निवासी 32 वर्षीय इरफान अली के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी।पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल इरफान को जिला चिकित्सालय गाजीपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है। पुलिस ने घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इरफान कोर्ट की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों से दूसरी मंजिल पर आ गिरा।हादसे में वो बुरी तरह घायल हो गया।फिलहाल उसका इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि इरफान पेशे से ड्राइवर हैं। वह करीब 10 साल पुराने एक दुर्घटना मामले की पैरवी के लिए गाजीपुर आया था। यह मामला सीजेएम न्यायालय में विचाराधीन है।