अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर। छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर किया गया स्वागत

गाज़ीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर गाजीपुर द्वारा प्रा0 वि0 हेतिमपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रोरी-चन्दन लगाकर स्वागत किया गया व कॉपी – कलम, सूक्ष्म जलपान दकर छात्र- छात्राओं को विद्यालय रोज आने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय में 50 बच्चे उपस्थित रहे व विद्यालय के समस्त स्टाफ कुल 07 अध्यापक उपस्थित रहे। हेमन्त कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकरी गाजीपुर व आलोक कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर व पूनम राय प्र0अ0 प्रा0 वि0 हेतिमपुर व रागिनी सिंह स0अ0 अध्यापक व अन्य स0अ0, शिक्षामित्र आदि की उपस्थिति रही।