
गाजीपुर। छठ पर्व की पूर्व संध्या पर गाजीपुर के गंगा घाटों पर रौनक देखने को मिली। महापर्व छठ पूजा को लेकर घाटों को खूबसूरती से सजाया गया है और बिजली की जगमग चमक घाटों की शोभा बढ़ा रही है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं घाटों पर पहुंची और अपनी वेदिकाओं की पूजा की। विशेष रूप से कई किन्नर भी इस अवसर पर उपवास रखकर और वेदिकाओं की पूजा करते नजर आए। उन्होंने कहा कि वे लोकमंगल के लिए छठ का व्रत कर रहे हैं।गाजीपुर में छठ पर्व को लेकर श्रद्धा और आस्था का माहौल हर तरफ देखने को मिल रहा है, और सूर्योपासना के इस पावन पर्व पर व्रती पूर्ण मनोयोग से पूजा-अर्चना में लीन हैं।