अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म, आरपीएफ की सराहनीय भूमिका

 

गाजीपुर। रविवार को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री ने प्रसव पीड़ा के दौरान प्लेटफार्म पर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तत्परता और महिला यात्रियों की सहायता सराहनीय रही।
रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रियांम्बु प्रिय के निर्देशन में एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन संख्या 14524 डाउन के आगमन (समय: 16:55 बजे) पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक यात्री पंकज कुमार, निवासी ग्राम मिश्रवलियां, थाना समस्तीपुर, जिला समस्तीपुर (बिहार), ने बताया कि उनकी पत्नी गुड़िया कुमारी, जो कोच S-6 में अंबाला से बरौनी की यात्रा कर रही थीं , महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है और वे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर उतरना चाहते हैं।तुरंत कार्रवाई करते हुए आरपीएफ स्टाफ द्वारा महिला को अन्य महिला यात्रियों की सहायता से प्लेटफार्म पर सुरक्षित उतारा गया। एंबुलेंस को भी तत्काल सूचित किया गया। लेकिन प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने के कारण महिला ने ठीक 17:10 बजे प्लेटफार्म पर ही एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया। महिला यात्रियों ने चादरों से पर्दा बनाकर पूरी गरिमा के साथ सहायता की। कुछ ही समय में एंबुलेंस पहुंची और जच्चा-बच्चा को प्राथमिक उपचार हेतु सदर महिला अस्पताल, गाजीपुर भेजा गया। दोनों पूर्णतः सुरक्षित हैं।इस मानवीय कार्य में आरपीएफ की तत्परता और यात्रियों की मदद ने एक नई मिसाल पेश की