गाजीपुर। कारगिल विजय दिवस पर शहीद कमलेश सिंह को किया गया नमन

गाजीपुर (बिरनो)। स्थानीय थाना बिरनो में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष मे अमर शहीद कमलेश सिंह की प्रतिमा पर भाजपा कार्यक्रताओं द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया। मुख्य अतिथि युवा नेता अभिनव सिन्हा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि गाजीपुर शहीदों की धरती है यहां के लोग मां भारती के सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं मैं अमर शहीदों की माताओं के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम करता हूं और पूरा गाजीपुर अमर शहीद की शहादत पर कोटि-कोटि शीश नवाता है।साथ में पुर्व विधानसभा प्रत्याशी राम नरेश कुशवाहा , जिला महामंत्री अवधेश राजभर, प्रमोद राय,मनोज सिंह, राकेश यादव,मंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष शिवमुनि चौहान,संकठा प्रसाद मिश्रा, लालजी गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, चतुर्भुज चौबे,प्रमोद राय,मन्नू राजभर, राजेश चौहान, राजेश कुशवाहा, गोर्वधन बिंद एवं क्षेत्र के सभी सम्मानित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।