अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर। एसपी ने किया भांवरकोल थाने का वार्षिक निरीक्षण

 

गाज़ीपुर।  पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने आज थाना भांवरकोल का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर सहित कार्यालय, CCTNS कार्यालय, भोजनालय, बैरक, हवालात, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार और अपराध रजिस्टर आदि का गहनता से अवलोकन किया।निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक  ने थाने में जनसुनवाई प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, अनुशासन और कार्यप्रणाली में सुधार हेतु भी सुझाव दिए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, प्रशिक्षु उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष भांवरकोल सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।