अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरीशंकरी” के तत्वाधान में परंपरागत होली मिलन और काव्यसंध्या 22 मार्च को

गाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरीशंकरी” के तत्वाधान में परंपरागत होली मिलन और काव्यसंध्या का आयोजन 22 मार्च को किया जाएगा। यह आयोजन हरिशंकरी मुहल्ले के प्राचीन राम चबूतरे पर सायंकाल 6 बजे से शुरू होगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध कवियों रवि चतुर्वेदी, भूषण त्यागी, विभा सिंह, मुन्ना मवाली, मिथिलेश गहमरी बोकारो, प्रवीण कुमार, फजीहत गहमरी इत्यादि का मंच सजेगा और कवियों के हास्य व्यंग की फुहार से माहौल रंगीन होगा।इस आयोजन में शहर के गणमान्य लोगों के साथ कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे।