ग़ाज़ीपुरधर्म

गाज़ीपुर में श्री चित्रगुप्त वार्षिक पूजनोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

चित्रगुप्त वंशीय सभा की बैठक, 23 अक्टूबर को धूमधाम से होगा पूजनोत्सव

परंपरा और आस्था का संगम: गाज़ीपुर में चित्रगुप्त पूजनोत्सव की तैयारियां तेज़

गाज़ीपुर। श्री चित्रगुप्त मंदिर, ददरीघाट प्रांगण में शनिवार की देर शाम श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा की आवश्यक बैठक शनिवार को उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में परंपरा और आस्था के प्रतीक श्री चित्रगुप्त वार्षिक पूजनोत्सव की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों और सदस्यों ने विस्तार से विचार-विमर्श किया। सभा ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 23 अक्टूबर 2025 को सायं 5:00 बजे से पूजनोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। पूजन के पश्चात प्रतिवर्ष की भांति सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें जनपद एवं जनपद से बाहर के प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।

इस अवसर पर सभा के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “यह पूजनोत्सव हमारी आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन को यादगार बनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।”
बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद शंकर श्रीवास्तव ने की। बैठक में महिला चित्रगुप्त वंशीय सभा की अध्यक्ष  रितु श्रीवास्तव, युवा चित्रगुप्त वंशीय सभा के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, विभोर श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव एडवोकेट, सुनील दत्त, अरविंद, मुनेंद्र श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव स्वामी  अंजनी श्रीवास्तव, सुबोध सत्संगी, जयप्रकाश श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, पूर्व  सभासद कमलेश श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।