
गाजीपुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को जिलेभर के शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह भोर से ही कांवरियों और शिवभक्तों की लंबी कतारें मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए लग गईं।
हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।गाजीपुर के प्रसिद्ध महादेव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने गंगा जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया और बेलपत्र, धतूरा, भांग, और अक्षत चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह सक्रिय रहा। प्रमुख मंदिरों के आस-पास बैरिकेडिंग, जलपान व चिकित्सा व्यवस्था के इंतज़ाम किए गए थे। महिला कांवरियों के लिए विशेष सहायता केंद्र भी लगाए गए।इस अवसर पर कई धार्मिक संस्थाओं द्वारा भंडारे, जल वितरण और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिली। युवाओं की टोली ‘बोल बम सेवा समिति’ ने भी प्रमुख मार्गों पर कांवरियों की सेवा की।श्रावण के इस पावन सोमवार को नगर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भी पूजा-अर्चना और विशेष रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुए। आस्था और विश्वास का यह अद्भुत संगम श्रावण मास की धार्मिक महत्ता को और भी विशेष बना गया।