अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाज़ीपुर। डीएम ने गेहूं की खरीद में तेजी लाने का दिए निर्देश

गाजीपुर । जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों, केन्द्रों प्रभारियों के बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों एवं केन्द्र प्रभारियों को  जनपद के सभी  किसानो से संपर्क करते हुए गेहूं क्रय में गति लाने और लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिले की गेहूं खरीद हुई है जो लक्ष्य के सापेक्ष संतोषजनक नहीं है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिकेंद्र प्रतिदिन 122 कुंतल का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया तथा केद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिन कृषकों से पूर्व में धान क्रय किया गया उनसे संपर्क कर गेहूं खरीदे। जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को अवैध संचरण रोकने के निर्देश दिए तथा सहकारिता के क्रय केन्द्रों की खरीद कम होने पर उन्हें अधिक परिश्रम करने के निर्देश दिया गया। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के कृषकों से सम्पर्क कर कृषकों का मोबाइल नम्बर एआर-कोआपरेटिव से समन्वय कर खरीद में प्रगति लाने में सहयोग करे। बैठक में  जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग सिंह, एआर कोआपरेटिव, जिला कृषि अधिकारी, अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।