अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गांव-गांव जाकर महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया

नोनहरा (गाजीपुर ) थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर में ग्राम नोनहरा में मिशन शक्ति की टीम जिसमे उपनिरीक्षक रोहित राज यादव  कांस्टेबल पिंटू पटेल महिला कांस्टेबल सुभांशी अग्रहरी के द्वारा  आज भिन्न भिन्न गांवो में जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं एवम महिला सशक्तिकरण तथा साइबर सुरक्षा आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की और आपातकालीन पुलिस नंबर 112 वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090 उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अभियान है जो यौन उत्पीड़न, और इसकी जड़ों में समाज की पितृसत्तात्मक मानसिकता की गलतफहमी के विरोध पर केंद्रित है। यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करने वाला सरकारी कॉल सेंटर है । यह 24×7 काम करता है। और साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि नंबरों से अवगत कराया गया