अपराधग़ाज़ीपुर

गांजा के साथ अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

गाजीपुर :  पुलिस अधीक्षक  गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा मय हमराही का0दिलीप कुमार, का0 विमल कुमार यादव, का0 प्रभाकर मिश्र के देख भाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्तियों के तलाश मे मामूर थे कि जैसे ही हम पुलिस वाले महादेवा मन्दिर के सामने पहुँचे तो मोटरसाईकिलों की रोशनी मे देखा कि एक व्यक्ति हाथ मे झोला लिए हुये आ रहा है हम पुलिस पुलिस वाले पास पहुँचकर जैसे ही आने वाले व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया कि पीछे मुडकर भागने लगा कि शक होने पर दौड़ाकर घेरकर मंदिर से बच्छलपुर की तरफ जाने वाली रोड पर ही करीब 50,60 कदम की दूरी पर पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम नारद चौधरी पुत्र रामलखन चौधरी नि0 शाहनिन्दा वार्ड नं0 14 कस्बा व थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 42 वर्ष बताया तथा जामातलाशी मे व्यक्ति के पास से 750 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 240/2022  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
नारद चौधरी पुत्र रामलखन चौधरी नि0 शाहनिन्दा वार्ड नं0 14 कस्बा व थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 42 वर्ष
*बरामदगी का विवरण–*
अभियुक्त के पास से 750 ग्राम नाजायज गाँजा का बरामद होना ।
*आपराधिक इतिहास–*
1.मु0अ0सं0 240/2022  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
2.मु0अ0सं0 210/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
3. मु0अ0सं0 344/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
4.मु0अ0सं0 343/2020  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

*गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम -*
1.उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह  थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।
2. का0 विमल कुमार यादव थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
3. का0 प्रभाकर कुमार मिश्र थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
4. का0 दिलीप कुमार थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर