ग़ाज़ीपुर : उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थभाग के द्वारा चलाई गई 102 और 108 एंबुलेंस सेवा से लगातार लोग लाभ उठाते नजर आ रहे हैं। जिसका नजारा रविवार को सैदपुर ब्लॉक के बहुरा गांव में देखने को मिला। जब आशा कार्यकर्ता के द्वारा 102 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया । बताया गया की क्षेत्र की एक महिला प्रसव पीड़ा से पीड़ित है। जिसके बाद चालक बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस को लेकर पहुंचा। उसके बाद स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर चला। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।102 और 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी मो0 फरीद ने बताया कि रविवार को आशा कार्यकर्ता पूजा देवी के द्वारा 102 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया। जिसके बाद ईएमटी भान प्रताप और चालक कन्हैया लाल बताए गए लोकेशन सैदपुर ब्लॉक के बहुरा गांव पहुंचे। जहां पर मंजू पत्नी सूरज प्रसव पीड़ा से पीड़ित है। जिसको आशा कार्यकर्ता के साथ एंबुलेंस में बैठा कर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चलें। लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण रास्ते में आशा की मदद से ईएमटी भान प्रताप के द्वारा एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराया गया । उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जच्चा और बच्चा का सुरक्षित बतलाया। जिसके बाद परिजनों ने ईएमटी और पायलट की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।