अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

खेलकूद युवा वर्ग के मन मष्तिष्क में परिष्कार लाता है – प्रो. वी के राय, प्राचार्य

गाजीपुर। शुक्रवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंतर–महाविद्यालयीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता सत्र 2025–26 का आयोजन गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में आयोजित हुई जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय की 8 से अधिक टीमों से लगभग 65 महिला पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, प्वाइंट के आधार पर स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय गाजीपुर पुरुष वर्ग में विजेता, संत लखनदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय को महिला वर्ग में विजेता घोषित किया गया तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय को पुरुष वर्ग में उप विजेता और स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय को महिला वर्ग में उप विजेता घोषित किया गया।वेटलिफ्टिंग के नए भार वर्ग के अनुसार महिला पुरुष वर्ग के आठ आठ ग्रुपों में प्रतियोगिता आयोजित हुई , और हर वर्ग के विजेता खिलाड़ियों का चयन आल इंडिया यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता जो दिसंबर माह में चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली है किया गया।उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की तरफ से नियुक्त पर्यवेक्षक महाराजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के डॉ एस पी सिंह जी मौजूद रहे, मुख्य अतिथि गाजीपुर के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री अरविंद यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) वी के राय ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. राय ने कहा कि खेल कूद युवा वर्ग के शरीर और मस्तिष्क में परिष्कार लाता है l
निर्णायक का कार्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अरविंद शर्मा, श्री प्रदीप राय, श्री एखलाक खान, श्री अमित सैनी, श्री वीरेंद्र आदि ने किया। प्रतियोगिता का संचालन खेल प्रशिक्षक श्री संजय राय और शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्य डॉ रामधारी राम ने किया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से प्रो. विलोक सिंह, प्रो. के एन चतुर्वेदी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. विनय चौहान, डॉ. श्रीमती कंचन सिंह, डॉ. निवेदिता सिंह, डॉ. सन्ने सिंह, अरविंद यादव, कुशलपाल यादव, आदि मौजूद रहे।