खानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में चार अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

गाज़ीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान चार अन्तर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक गोली लगने से घायल हुआ।पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिहरपुर से चोरी हुआ ट्रैक्टर वाराणसी के चोलापुर ले जाया जा रहा है। बहेरी रेलवे क्रॉसिंग के पास रोकने पर आरोपियों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर तथा फायरिंग कर पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया।पुलिस ने मौके से दो चोरी के ट्रैक्टर, एक अवैध तमंचा, कारतूस तथा अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में बलवन्त यादव (घायल), उमेश यादव, मनीष यादव उर्फ गोलू और बजेश यादव शामिल हैं। सभी पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं तथा बिहार और गाजीपुर की चोरी की घटनाओं में वांछित थे।घायल आरोपी को उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया। बाकी तीनों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।