ग़ाज़ीपुरराजनीति

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय का आगमन 27 को

 

गाज़ीपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पिंडरा, वाराणसी विधानसभा से पांच बार विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस नेता अजय राय को कॉंग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, इसी के परिपेक्ष्य में अजय राय का प्रथम आगमन दिन में 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के कैम्प कार्यालय रजदेपुर देहाती में होगा। जिसमें वो पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओ और संगठन के पदाधिकारियों संग आवश्यक बैठक करेंगे।बैठक के बाद प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय,  दिनांक 27 को दिन में 1 बजे प्राचीन श्री चित्रगुप्त मंदिर ददरी घाट में भगवान चित्रगुप्त का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद अपने अगले कार्यक्रम के लिए चंदौली रवाना हो जाएंगे।