अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

मनिहारी (गाजीपुर) स्थानीय क्षेत्र के चौकड़ी चौरा गांव में  महाराजी देवी और  जगराम यादव की स्मृति में रविवार को कवि सम्मेलन यादगार बन गया।इस दौरान श्रोताओं ने ठहाके लगाए तो कभी देश-प्रेम की भावनाओं में गोते लगाते रहे। श्रृंगार रस से लेकर वीर रस की कविताओं ने ऐसी समा बांधी कि श्रोता ठुमके लगाने को मजबूर हो गए।कवियों ने देश की स्थिति और सम-सामयिक घटनाओं को लेकर भी कभी-कभी व्यंग्यात्मक रचनाएं सुनाई।तो कभी
देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनाएं सुनाकर समां बांध दिया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए प्रख्यात हास्य कवि विजय कुमार मधुरेश ने पढ़ा कि “किसी खंजर से न तलवार से जोड़ा जाए, सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए, यह किसी शख्स को दोबारा न मिलने पाए, प्यार के रोग को आधार से जोड़ा जाए।” आजमगढ़ से आए कवि बालेदिन बेसहारा ने ‘जो हैं पढ़े लिखे वो सब हैं संतरी बने, अपराधी माफिया हैं जो वो मंत्री बने’ कविता सुनाई।कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताएं पेश कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। यहां कवि कामेश्वर द्विवेदी, दिनेशचंद्र शर्मा, गौरीशंकर पांडेय सरस,डा.अक्षय पांडेय, राजनाथ यादव, हरिशंकर पांडेय आदि ने काव्य पाठ किया।
इसके पहले कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य रामाशीष राय व जंगीपुर विधायक डा.वीरेन्द्र यादव,जखनियां विधायक बेदी राम, ब्लाक प्रमुख डा.संतोष यादव,धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने  महाराजी देवी व जगराम यादव की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर समाजसेविका  मीरा राय, समाजसेवी ब्रजभूषण दुबे, लोकतंत्र सेनानी बाबूलाल मानव, राधेश्याम जायसवाल,हरिगेन राम मास्टर, दुर्गेश कुमार अन्नू, राजेश यादव सहित एक दर्जन लोग अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये गये।वही सैकड़ों असहाय लोगों को कम्बल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राम नगीना यादव,रामाश्रय सिंह चौहान,  रीता यादव,राजनरायन निषाद, अच्छेलाल यादव,आकाश कुशवाहा,शनि कुमार, वीरेन्द्र सिंह यादव, आदि लोग उपस्थित रहे अध्यक्षता डा.एम खालिद व संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने किया।आयोजक रमेश यादव ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।