कड़ाके की ठंड में अति प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा फिर हुआ कंबल वितरण, सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहतhttps://theghazipurkhabar.com/कड़ाके-की-ठंड-में-अति-प्रा/

गाजीपुर । कड़ाके की ठंड को देखते हुए अति प्राचीन रामलीला कमेटी (हरिशंकरी) के तत्वावधान में आज रविवार दिनांक 11 जनवरी को लंका मैदान प्रांगण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह सामाजिक कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें तीन सौ से अधिक गरीब, वंचित और शोषित लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण के लिए पहले से ही आधार कार्ड के माध्यम से लगभग साढ़े तीन सौ जरूरतमंदों का पंजीकरण किया गया था, जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल रहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजीपुर जिला प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रभात कुमार जी उपस्थित रहे, उन्होंने कंबल वितरण से पूर्व उपस्थित लोगों के साथ मातृशक्ति को संबोधित करते हुए उन्हें समाज का निर्माता बताया और परिवार को संस्कार देने में माता की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने संघ की विचारधारा के अनुरूप सामाजिक न्याय, सेवा भावना और जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के क्षेत्रीय सभासद अशोक मौर्य एवं परवेज अहमद भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया। मंच संचालन के दौरान मंत्री ओमप्रकाश तिवारी (बच्चा) ने बताया कि अति प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा इससे पूर्व भी पिछले रविवार को लंका सभागार में 500 गरीब और वंचित लोगों को कंबल वितरित किए गए थे। कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष गोपाल जी पांडे, कमेटी के सदस्य और जनपद के शासकीय अधिवक्ता अजय पाठक, सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह, पंडित लव त्रिवेदी, ओम नारायण सैनी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, मनोज तिवारी, मयंक तिवारी सहित बड़ी संख्या में कमेटी के सदस्य एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी ने किया, जबकि अध्यक्षता विनय कुमार सिंह ने की।