अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

एसपी सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा हुआ दर्ज

गाजीपुर । सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।गाजीपुर के शादियाबाद थाने में एसपी सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।महाकुंभ को लेकर सांसद अफजाल अंसारी द्वारा दिये गए विवादित बयान पर ये केस दर्ज किया गया है।गाजीपुर में दो दिन पहले एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।उन्होंने सनातन धर्म और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।जिसके बाद से ही लोगों में रोष व्याप्त था।लोग उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे।ऐसे में गाजीपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देव प्रकाश सिंह की लिखित शिकायत पर पुलिस ने सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है।पुलिस ने बीएन एस की धारा 299 और 353 (2) के तहत अफजाल पर केस दर्ज किया है।अफजाल ने सन्त रविदास जयंती के अवसर पर हुए कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ पर टिप्पणी करते हुए सनातन परम्पराओं और मान्यताओं पर आपत्तिजनक बयान दिया था।फिलहाल पुलिस ने अफजाल पर केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।इससे पूर्व भी सांसद अफजाल अंसारी पर साधु संतों और कुम्भ को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में गाजीपुर की सदर कोतवाली में केस दर्ज हो चुका है।