एलिगेंट अप्लायंसेज गाजीपुर के दीपावली मेले का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर। 28 वर्षों से सिर्फ सागौन के फर्नीचर बनाने वाले एलिगेंट अप्लायंसेज, कचहरी रोड गाज़ीपुर के 4 दिवसीय फर्नीचर मेले का उद्घाटन आज दिनांक 17 अक्टूबर को अखिल भारतीय पिछड़ा दलित वनवासी संघ के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व भाजपा प्रत्याशी जखनियाँ रामराज वनवासी ,अध्यक्ष मदन लाल भारती तथा उपाध्यक्ष राम मूर्ति बांसफोर ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर एलिगेंट द्वारा निर्मित प्योर सागौन के फर्नीचर, गोदरेज के फर्नीचर, नीलकमल प्लास्टिक,फर्निवर्ड, नेशनल, त्रिवेणी की अलमारियां, ओकाया, डिउरासोल के इनवर्टर बैट्री सोलर सिस्टम, वोल्टास के कूलर, एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, हैवेल्स के गीजर, पंखे, फिलिप्स के अप्लायंसेज तथा फर्निशिंग की शानदार रेंज प्रस्तुत की गई I
प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर इंजीनियर संजीव गुप्त ने बताया कि एलिगेंट अप्लायंसेज तथा आर. आर. इंटरप्राइजेज ने पिछले 28 वर्षों में लाखों संतुष्ट ग्राहकों के माध्यम से ना सिर्फ अपनी विश्वसनीयता बनाई है बल्कि पूर्वांचल में सेवा तथा गुणवत्ता मानक स्थापित किया है पीएम सूर्य घर के योजना के माध्यम से सैकड़ो परिवारों को भारी सब्सिडी तथा बिजली के बिल से मुक्ति मिली है इस अवसर पर साहित्य चेतना समाज से अमरनाथ तिवारी, प्रभाकर त्रिपाठी, हीराराम गुप्ता, डा0 रविनंदन वर्मा, सेवा समर्पण संस्थान से बबलू जायसवाल, उमेश जी, संतोष जी, मंटू राय जी, रामलोचन जी आदि उपस्थित थे I