अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
अलाव की चिंगारी से झोपडी में लगी आग

गाजीपुर । अलाव की चिंगारी से एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गयी।झोपड़ी में लगी आग में झुलस कर 10 वर्षीया मासूम बच्ची की मौत हो गयी।जबकि इस दौरान झोपड़ी में बंधी 10 बकरियां भी आग से जलकर मर गयी।घटना भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है।जहां रहने वाले प्रमोद पासी का परिवार झोपड़ी में सो रहा था,कि इसी दौरान अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी।झोपड़ी में आग लगने से पूरा परिवार बाहर भागा, लेकिन झोपड़ी में सो रही 10 वर्षीया बच्ची वर्षा आग की लपटों में घिर गई।घटना में आग से झुलस कर बच्ची की मौत हो गयी।आग में झोपड़ी में बंधी 10 बकरियां भी जल कर मर गयी।घटना की सूचना पर मौके पर प्रशासनिक अफसर पहुंचे,और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजे का आश्वासन दिया।