भांवरकोल (गाजीपुर) क्षेत्र के अमरूपुर गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं फोर्स में कार्यरत रजनीकांत पांडेय के द्वारा अपने पुत्री प्रन्नवी पांडेय के प्रथम जन्म दिवस के उपलक्ष पर 24 घंटे अष्टपहरीय अखंड रामधुन कीर्तन का आयोजन बुधवार की दोपहर से किया गया ।इस दौरान जाप और हवन कर पूरे गांव के सुख शांति और मंगलमय कामना के लिए अखंड रामधुन की अष्टपहरीये भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। हरे-राम, हरे कृष्ण, रामा-रामा, हरे-हरे नाम के जाप व उद्घोष से गांव भक्तिमय हो गया है। धार्मिक वातावरण का माहौल है। गांव के आसपास के क्षेत्र में भी भक्ति की व्यार भ रही है। इसका शुभारंभ देवी माँ की विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यह महीना पवित्र व शुद्ध माना जाता रहा है। इस माह में छठ जैसे महापर्व मनाया जाता है। और प्रन्नवी पांडेय का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। अखंड कीर्तन के आयोजन से साकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। सारा विघ्न व कष्ट दूर होते हैं। यह अखंड-कीर्तन का अनुष्ठान अनवरत 24 घंटे तक किया गया। कीर्तन मंडली (उत्तर प्रदेश )के अलावा (बिहार )से भी आए है। गायक कुमार अर्जुन ,उत्तम सिंह, सुधीर राय ,लल्लन तिवारी आदि गायकों ने खूब समां बांधा इस दौरान बृहस्पतिवार को महाप्रसाद का वितरण व भंडारा का आयोजन किया गया। ललन पांडेय, परमात्मा पांडेय, शीतला प्रसाद पांडेय, गंगाधर पांडेय, प्रवीण मिश्रा, सत्यम पांडेय ,पंकज पांडेय, विजय शंकर राय भांवरकोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे ।